भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम काँटों पर सो जाते हो / रुचि चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 7 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि चतुर्वेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम तो अनजानी राहों पर,
चलते चलते खो जाते हो।
मै डगर बुहारा करती हूँ,
तुम काँटों पर सो जाते हो॥

तुम भूल भले जाओ मुझको,
मै अधरों पर बैठाये हूँ।
टकटकी लगाये पागल सी,
सर पर संसार उठाये हूँ॥
मेहन्दी भी हाथ नहीं छूटी,
तुम सीमा पर चल देते हो।
मेरे आँसू का मोल नहीं तुम,
कहाँ छिपा रख लेते हो॥
मै सुनूँ सलामी तोपों की तुम छोड़ मुझे क्यों जाते हो।
मै डगर...॥

केशों पर हाथ फिरा करके,
कहते दुश्मन ललकार रहा।
चौखट पर चूनर लाल लिये,
कहते दुश्मन हुंकार रहा॥
सीमा पर जाना है मुझको,
बाहों में भरकर कहते हो।
मै रात-रात आहें भरती,
तुम ताप वहाँ पर सहते हो॥
प्रिय रहे तिरंगे में लिपटे, तुम कहो कहाँ खो जाते हो।
मै डगर...॥