भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भाषा के नट / नीरज नीर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 12 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज नीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भाषा के नट
करते हैं कलाबाजियाँ
शब्दों की तनी रस्सी पर
ताकि लोग कौतुक से
देखें उनका करतब
और बजाएँ तालियाँ
उनकी दक्षता पर
पर उनकी कलाबाजियाँ
नहीं बदल सकी है
आज तक
किसी की किस्मत
मरते किसानो को नहीं दे पायी
जीने की प्रेरणा
और न ही ख़त्म कर पायी
युवाओं की कुंठा
आज कविता को
नटों की नहीं
किसानों की ज़रूरत है।