भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत हो चुकी शांति / पीयूष कुमार द्विवेदी 'पूतू'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 13 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पीयूष कुमार द्विवेदी 'पूतू' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत हो चुकी शांति, क्रांति का बिगुल का बजाओ।
भिक्षा वाली वृत्ति, छोड़कर स्वयं कमाओ॥

करते सिर्फ़ प्रयोग, काम जब उनका होता।
लेकिन उसके बाद, पंगु केवल है रोता।
यदि लेना अधिकार, नींद को दूर भगाओ।
बहुत हो चुकी शांति, क्रांति का बिगुल बजाओ॥

अपंगता अभिशाप, कभी मत मानो ऐसा।
हम भी हैं इंसान, भेद फिर कहिए कैसा।
नहीं किसी से भिन्न, जहाँ को ये समझाओ।
बहुत हो चुकी शांति, क्रांति का बिगुल बजाओ॥

बैठे संसद बीच, मसखरी केवल करते।
जीते कैसे पंगु, ध्यान इसका ना धरते।
पहुँचेगी आवाज, शक्ति अपनी दिखलाओ।
बहुत हो चुकी शांति, क्रांति का बिगुल बजाओ॥