भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी मछलियों के रोने से बनता है / निशांत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:52, 15 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निशांत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह कुआँ बना है
एक छोटी मछली के आँख के पानी से
देखो वो अन्दर टहल रही है
गाँव का तालाब
झील नदी समुद्र उनकी ही आँखों के पानी से बने हैं
चाची बतलाती और मेरा मुँह देखती
पानी से बाहर निकालते ही
वे मरने लगती हैं
वे हमलोगों के लिए रोती हैं
मेरे तुम्हारे और
तुम्हारी माँ के हिस्से का भी वे ही रोती हैं
रोना ही उनका काम है
हे ईश्वर !
हे प्यार !
बबुआ ई चिट्ठी
रामप्रसाद मास्टर जी को देना
कहना, मछली ने लिखी है
सचमुच चिट्ठी के अन्त में
एक सुन्दर सी मछली टाँक देती थी विधवा चाची
एक दिन चाची
घर के कुएँ में मछली बन उतराई
आज जब मेरी बेटी
— मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है...तुतलाती है
चाची की बात याद आती है
— पानी
मछलियों के रोने से बनता है ।