भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क़िस्मत / पॉल एल्युआर / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:51, 26 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पॉल एल्युआर |अनुवादक=अनिल जनविजय...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अभी उसकी आँख लगी ही थी
कि एक डाकू उसकी अन्धेरी गली में घुस आया
और उसकी छाती पर रखकर अपना कट्टा
उसने उसको मौत का भारी डर दिखाया
ऐसा लग रहा था मानो समय ठहर गया है
अब नीन्द क्या आएगी, भला,
बीत गया वह क्षण, आँख लगने का पहर गया है
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय