भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाँ! मैंने लिखी कविताएँ / संगीता कुजारा टाक
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:48, 5 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता कुजारा टाक |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उसने कहा
तुम्हें तभी लिखनी चाहिए कविताएँ
अगर तुम कर सको
इन सादे कागजों का एहतराम!
अगर तुम दिला सको
समांतर दौड़ती हुई
इन सीधी रेखाओं को मंजिल
अगर तुम दिखा सको
चकोर बंद में बंधे
इन वर्गों को अनंत
हाँ!
मैंने लिखी कविताएँ
मैंने लिखी-करूणा!
मैंने लिखा-प्रेम!
मैंने लिखा-सत्य!