भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पर्यावरण / संगीता कुजारा टाक
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:55, 5 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता कुजारा टाक |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कल मैं बीज था
फिर मैंने मिट्टी का साथ पाया
मुझसे अंकुर फूटा
बारिश ने
अपना आशीर्वाद बरसाया
मैं पौधा बन गया
फिर मुझे
धूप ने खाना दिया
मैं पेड़ हो गया
अब उनके एक हाथ में आरी है
दूसरे हाथ में मेरा बदन..