भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमखोरों के लिए / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:05, 8 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक= उज्ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ज़्यादा मीनमेख नहीं निकालनी चाहिए।
हाँ और ना के बीच
फ़र्क़ बहुत अधिक नहीं होता है।
सफ़ेद पन्ने पर लिखना एक अच्छी बात है
सोना और शाम को खाना भी।
जिस्म पर ताज़ा पानी, हवा
क़ायदे की पोशाक
कखग
पेट की सफ़ाई !
जिस घर में किसी को फांसी लगी हो
वहाँ फन्दे का ज़िक्र
क़तई ख़ूबसूरत नहीं है।
और कीचड़ में
मिट्टी और बालू के बीच
बहुत ज़्यादा फ़र्क़ करने से
कोई बात बनती नहीं है।
आह !
जिसे सितारों से भरे आसमान का
अन्दाज़ा हो वो
अपनी ज़बान बन्द ही रखे तो बेहतर है।
रचनाकाल : 1922
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य