भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्मृति / वाल्झीना मोर्त / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 9 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाल्झीना मोर्त |अनुवादक=अनिल जनव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारी याद —
जैसे भूसे में गिरी कोई सुई हो
जिसे कभी ढूँढ़ा नहीं जा सकता ।
लेकिन इस भूसाघर में
किसी अन्य पुरुष के साथ
लोटते-पोटते हुए
हर बार मैं डरती हूँ
उसकी सुई से !
रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय