भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे आस-पास / नोमान शौक़
Kavita Kosh से
Nomaan Shauque (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 17:39, 14 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: टूटी हुई बांसुरी<br /> सूखे हांठों पर धरी है<br /> बरसों से<br /> टूटा हुआ ग...)
टूटी हुई बांसुरी
सूखे हांठों पर धरी है
बरसों से
टूटा हुआ गुलदान
पड़ा है मेरे सामने
फूलों की बिखरी पंखुड़ियां भी
नहीं चुनी जा सकतीं
टूटी हुई व्हील चेयर पर बैठकर
बल्कि
और बढ़ती जा रही है
टूटे हुए पांव की पीड़ा।
मेरे आसपास
कुछ भी वैसा नहीं
जैसा होना चाहिए !