भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बलिबेदी पर चढ़ता वसंत / एस. मनोज
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 13 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एस. मनोज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
विकास के अंधे दौर में
घटती जा रही है प्राकृतिकता
और बढ़ती जा रही है कृत्रिमता।
बढ़ती कृत्रिमता ने हमसे छीनी
धरती की हरियाली
कोयल की कूक
नदियों की निर्मलता
तितलियों की चंचलता
पक्षियों के कलरव
और अब छीनने पर है वसंत।
विकास के अंधे दौर में दौड़ते लोगो
गाँठ बांध लो यह बात
यदि कृत्रिमता की बलिबेदी पर
चढ़ गया वसंत
तो तुम्हारे जीवन में
सिर्फ पतझड़ ही बचेंगे।