भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किस पे ये ग़म असर नहीं / हस्तीमल 'हस्ती'
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:21, 18 जून 2020 का अवतरण
किस पे ये ग़म असर नहीं करते
]िफा लेकिन शजर नहीं करते
हम बदलते नहीं हवा के साथ
हम पे मौसम असर नहीं करते
एक सूरज बहुत ज़रूरी है
चाँद - तारे सहर नहीं करते
उन गुलों में महक नहीं आती
ख़ारों में जो बसर नहीं करते
रोने का भी सलीका होता है
अपने दामन को तर नहीं करते