भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
और फुर्सत में धोया / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
और फुर्सत में धोया
गर्म पानी में डुबोकर
थपकी से कूट-कूट कर
सूती कपड़े की तरह
रगड़-रगड़कर
बड़े इत्मिनान से
और फुर्सत में धोया
रंगीन-चमकीले सपनों को
तूने ओ जिन्दगी!
रंग फीके पड़ गए
हैरानी यह है कि
इन्हें न सहेज सकने का
इल्जाम भी मेरे ही सिर आया।