भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब तक यों तोड़ोगे वादे / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:07, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कल आना था आज न आये अब कहते कल आओगे।
कब तक यों तोड़ोगे वादे क्या तुम मुझे बताओगे?

वो वादा ही अच्छा लगता
जो पूरा हो जाता है।
वो अच्छा लगता जो कहता
फिर करके दिखलाता है।
तुमने जो कुछ कहा उसे तुम कब करके दिखलाओगे?
कब तक यों तोड़ोगे वादे क्या तुम मुझे बताओगे?

वादा करना आसाँ है पर
उसे निभाना मुश्किल है।
कश्ती पर बैठना आसाँ
पार लगाना मुश्किल है।
मुझे बताओ मेरी कश्ती क्या तुम पार लगाओगे?
कब तक यों तोड़ोगे वादे क्या तुम मुझे बताओगे?

जो जी चाहे कर डालो पर
वादा कभी न करना।
वादे तो होते हैं वादे
उन पर यकीं न करना।
"वादों की दुनिया है झूठी" इसको कब झुठलाओगे?
कब तक यों तोड़ोगे वादे क्या तुम मुझे बताओगे?