भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमने गीत लिखा है / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:08, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने कहा गीत लिख दो तो हमने गीत लिखा है।
आओ बैठो तुम्हें बतायें क्या-क्या मीत लिखा है।

जब तुमने आँखें खोलीं तो
हमने लिखा सवेरा।
और बंद की आँखें तुमने
तो लिख दिया अँधेरा।
तुमने छेड़ा राग सुरीला तो संगीत लिखा है।
आओ बैठो तुम्हें बतायें क्या-क्या मीत लिखा है।

हमने लिखा घटायें तुमने
केश-राशि जब खोली।
झरने जैसी हँसी लिखी है
और शहद-सी बोली।
रूप तुम्हारा इतना भाया आशातीत लिखा है।
आओ बैठो तुम्हें बतायें क्या-क्या मीत लिखा है।

जाने कितनी ही उपमायें
तुममें और दिखी हैं।
तभी गीत में कितनी बातें
हमने और लिखी हैं।
सब कुछ लिख कर शब्द आख़िरी हमने "प्रीत" लिखा है।
आओ बैठो तुम्हें बतायें क्या-क्या मीत लिखा है।