भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सफल हुआ जो वही सिकंदर / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:35, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सफल हुआ जो वही सिकंदर।
खुशी जो अन्दर वही है बाहर॥
पनाह नदियों को कौन देता
अगर न होता बड़ा समंदर।
कली-कुसुम के सगे हैं काँटे
खड़े हिफाज़त में हैं जो तनकर।
उदास रातें हँसेगी फिर से
चढ़ेंगे ज्यो ही सजन नज़र पर।
बड़ा ही मुश्किल ये काम यारो
मगर न बैठेंगे आज थककर।
उछल के पारा गया है ऊपर
उमस है, गर्मी बहुत है किंकर।