भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुशी मेरे भी घर आई / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुशी मेरे भी घर आई।
बजी थी ख़ूब शहनाई॥

अधूरी जो कहानी थी
अभी वह पूर्ण हो पाई।

निशाना साध कर मैंने
सफलता खींच कर लाई।

गरीबों से नहीं उलझें
करें नुक़सान-भरपाई।

शहादत दी थीं वीरों ने
तो आजादी की तरुणाई।

सभी से नेह है "किंकर"
सभी मेरे बहन-भाई।