भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लिपट तिरंगे में आया है / गीता पंडित
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 20 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गीता पंडित |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लिपट तिरंगे में
आया है
भाल लगा टीका जिसका
कंगन बिंदी उसके रोये
अधर रहे
लेकिन मुस्का
सीमाओं पर
रहन रखे थे
स्वप्न धरा ने श्वासों के
जान नहीं पायी वह फिर से
दांव बनेगी
पासों के
महंदी पूछे बार-बार तुम
बोलो शव ये
है किसका
चुपके से फिर
वही मित्रता
अट्टहास कर जायेगी
गलबहियाँ दे नेताओं को
चाय वही
पिलवायेगी
आँख का काजल फिर सोचेगा
रक्त बहा
क्यों फिर उसका
कंगन बिंदी उसके रोये
अधर रहे
लेकिन मुस्का।