भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतने दर्द नहीं थे इससे पहले / महेंद्र नेह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:45, 23 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेंद्र नेह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इतने दर्द
नहीं थे
इससे पहले ।
राहें विकट कँटीली
मौसम क्रूर बहुत थे
सुख के सपने
कुलरिल, दूर बहुत थे
किन्तु बाँह के
और सांस के रिश्ते,
इतने सर्द
नहीं थे
इससे पहले ।
नदी, नदी जैसी थी
जंगल, जंगल जैसे थे
हवा, हवा जैसी थी
मरुथल, मरुथल जैसे थे
किन्तु डाल के
और पात के चेहरे
इतने ज़र्द
नहीं थे
इससे पहले ।
