भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं हूँ तितली रानी / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 25 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं हूँ तितली रानी-मैं हूँ तितली रानी।
बहुत ध्यान से बच्चे सुनते मेरी मधुर कहानी।
बगिया-बगिया जाती हूँ।
फूलों पर मँडराती हूँ।
इठलाती-बलखाती हूँ।
अनगिन खेल दिखाती हूँ।
मुझे देखकर बच्चे दौड़ें, छोड़ें खाना-पानी।
मैं हूँ तितली रानी-मैं हूँ तितली रानी।
लाल-गुलाबी-नीले हैं।
हरे-बैगनी-पीले हैं।
कितने रंग-रँगीले हैं।
मेरे पंख सजीले हैं।
इन पंखों पर उड़कर मैंने सारी दुनिया जानी।
मैं हूँ तितली रानी-मैं हूँ तितली रानी।
बहुत दूर है मेरा घर।
चंदा-तारों भरा नगर।
जहाँ बसें परियाँ सुंदर।
जो नाचें-गायें दिन भर।
उसको साथ घुमाऊँगी जो करे नहीं शैतानी।
मैं हूँ तितली रानी-मैं हूँ तितली रानी।