भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिक्की और तोता / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:54, 25 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक बार यों तोता बोला-
रिक्की दीदी-रिक्की दीदी।
एडमीशन करवा दो मेरा,
अब स्कूल चलूँगा मैं भी।

मुझको एक दिला दो बस्ता,
और दिला दो कई किताबें।
अच्छी-अच्छी ड्रेस सिला दो,
ला दो जूते और जुराबें।

हिंदी-गणित और अंग्रेजी,
सभी विषय मैं रट डालूँगा।
सबसे अच्छे नंबर लाकर,
दीदी तुमको दिखलाऊँगा।

रिक्की बोली-इसीलिए तू,
रट्टू तोता कहलाता है।
पढ़ता और समझता है जो,
बुद्धिमान वह हो जाता है।