भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखो चाट वाला आया / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 25 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देखो चाट वाला आया-देखो चाट वाला आया।
तरह-तरह की चाट देखकर सबका मन कितना ललचाया।
आओ-आओ राजा बेटा,
आओ-आओ रानी बिटिया।
आज तुम्हारी खातिर लाया,
गरम-गरम आलू की टिकिया।
खट्टी खाओ चाहे मीठी तरह-तरह की चटनी लाया।
देखो चाट वाला आया-देखो चाट वाला आया।
गोल-गोल गप्पे लाया हूँ,
इनका बहुत चटपटा पानी।
खुश्क-मुलायम खस्ते लाया,
इनकी बिलकुल अलग कहानी।
जिसने इनका स्वाद चख लिया मुझको भूल नहीं वह पाया।
देखो चाट वाला आया-देखो चाट वाला आया।
बनी पापड़ी बहुत कुरकुरी,
दही-बड़े भी बड़े-बड़े हैं।
इनके लिये लगाये लाइन,
देखो कितने लोग खड़े है।
जिसने चाट न खाई मेरी फिर वह बहुत-बहुत पछताया।
देखो चाट वाला आया-देखो चाट वाला आया।