भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुड़िया की शादी / एस. मनोज
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 3 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एस. मनोज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नहीं करूंगी नाच और नखड़े
मैं कहती हूँ पापा जी
मेरी कुछ मांगे सुन-सुनकर
खोना नहीं तू आपा जी
जल्दी जाओ तुम बाज़ार
गुड़िया ला दो एक हजार
लंबी गुड़िया, छोटी गुड़िया
कुछ पतली, कुछ मोटी गुड़िया
गुड़िया के कपड़े भी लाना
नहीं पड़े फिर उसे सजाना
नथिया, टीका, कंगना, बाली
कोई अंग रहे ना खाली
गुड्डे-गुड़ियों का हो खेला
आंगन में फिर लगेगा मेला
टोले भर के बच्चे होंगे
नहीं झूठे सब सच्चे होंगे
सजा धजाकर गुड़िया को मैं
ब्याह रचाने जाऊंगी
दीदी, भैया, मम्मी को भी
सबको भोज खिलाऊंगी।