भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गंगा - 2 / एस. मनोज

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 3 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एस. मनोज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गंगा कि अविरल धारा है
तन के रक्त समान
अगर कहीं गंगा रूकती है
रुकेंगे सब के प्राण
गंगा सबकी मुक्ति दायिनी
प्राण दायिनी गंगा
गंगा कि निर्मलता से ही
होता तन मन चंगा
आदि काल से चली आ रही
सबके धोते पाप
मरणासन्न हो चली है अब यह
अब देगी यह शाप
लोग लाभ में पड़ कर वे
गंगा को बेच रहे हैं
गिद्ध दृष्टि लगाकर जो
पुरखों को नोच रहे हैं
गंगा गंगा कहकर वे
गंगा बोतल में भरवाते
मां की अस्मत बेच रहे जो
तनिक नहीं शरमाते।