भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनसे मिलने की आस बाकी है/ जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
Dwijendra Dwij (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:17, 21 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी }} <poem> उनसे मिलने की आस बाकी है ज़िन्द...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनसे मिलने की आस बाकी है
ज़िन्दगी में मिठास बाकी है

रोज़ इतने तनाव सह कर भी
मेरे होंठों पे हास बाकी है

क्या बुझेगी नदी से प्यास उसकी
जिसमें सागर की प्यास बाकी है

आग लगने में देर है केवल
सबके मन में कपास बाकी है

ये कृपा कम नहीं है फ़ैशन की
नारी तन पे लिबास बाकी है !

रोज़ रौंदी गई है पैरों से
अपनी जीवट से घास बाकी है

अस्त्र—शस्त्रों में वो नहीं ताकत
वो जो शब्दों के पास बाकी है.