भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

युद्घ और तितलियाँ / दीपक जायसवाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:44, 10 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तितलियों के दिल
उनके पँखों में रहते हैं
उनके पास दो दिल होते हैं
लड़कियाँ उनके पँखों के
प्यार में होती हैं
वे उनमें भरती हैं अपना हृदय
वे दुनिया को
तितलियों के पँखों के मानिन्द
खूबसूरत देखना चाहती हैं।
फूलों की पंखुड़ियाँ
लड़कियों की आँखें
शांत नदी
और सर्द मौसम
मरने नहीं देते
तितलियों को।
लेकिन जब कहीं युद्ध छिड़ता है
जब किसी के हृदय को छला जाता है
जब फूल की पंखुड़ियाँ
सूख कर
गिरने लगती हैं
उस छन तितलियाँ बूढ़ी होने लगती हैं
उनके रंग पिघलने लगते हैं
फिर वे लौटा देती हैं अपने पंख
अपनी धरती को
युद्ध रंगों को निगल जाते हैं।