भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुप्पी के तरीके / कुमार विक्रम

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:58, 11 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विक्रम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुप रहना चुप्पी के तरीकों में
सर्वश्रेष्ठ तरीका नहीं माना जाता
वैसे ही जैसे यह ज़रूरी नहीं
कुछ न कुछ बोलते रहना
कुछ कहने के तरीकों में
शुमार हो ही जाए
दरअसल कुछ-कुछ बोलते रहना
चपर चपर करते रहना
शोर मचाते रहना
चुप्पी की कला के
श्रेष्ठतम तरकीबों में से है
शोर के बीच चुप्पी
कुछ इस कदर बैठ जाती है
मानो बच्चों के बीच
कोई बौना छुप गया हो
 
‘उद्भावना ‘ 2015