भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न कोई बताना बहाना पडे़गा / सूर्यपाल सिंह

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:38, 11 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यपाल सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न कोई बताना बहाना पडे़गा।
तुम्हें ज़िन्दगी को थहाना पडे़गा।

मिलेगा तुम्हें फूल ही फल न समझो,
तुम्हें कंटकों से निभाना पड़ेगा।

अभी तो सभी घर जले ही पड़े हैं,
तुम्हें इन सभी को बनाना पड़ेगा।

न कोेई दिखे अब सही राह चलते,
तुम्हें नाव खेना चलाना पड़ेगा।

धुआँ जो उठा है कहीं आग होगी,
तुम्हें ही बुझाना जलाना पड़ेगा।