भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमखोर दुःख / मुदित श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:20, 12 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुदित श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दुनिया के किस हिस्से से आता है दुःख?
कहाँ से होती है दुःख की उत्पत्ति
वह सांप की तरह रेंगता हुआ
जहाँ से आता हैं,
वहाँ से एक लकीर खींचते चला आता है
राह में हर मिलने वाले को छूता हुआ,
नदी के बहने की विपरीत दिशा से
गाँवों को उजाड़ते हुए आता है,
पेड़ों के बढ़ने की दिशा से ठीक उल्टा
उनकी जड़ें बिखेरने को आता है,
पाँव तले की ज़मीन खिसकाने
नींव हिलाने और छत उड़ाने
खेतीहर ज़मीं को बंज़र बनाने आता है दुःख!
शायद इसीलिए
किसानों के भण्डारगृह दुःखों से भरे पड़ें हैं
दुःख उसका पूरा अनाज पहले ही खा चुका है
और अब दुःख आदमखोर हो चला है