भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुस्कुरा लें आज या ख़ुद को रुला लें / सोनरूपा विशाल

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:23, 21 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
रोक रक्खी भावनाओं को बहा लें
मुस्कुरा लें आज या ख़ुद को रुला लें

चित्र अनदेखा सा इक उभरा हुआ है
रौशनी का हर क़दम ठहरा हुआ है
सब हुलासें सब मिठासें गुम गयी हैं
मन का चेहरा आजकल उतरा हुआ है

दूधिया एकांत का उबटन लगा लें
मुस्कुरा लें आज या ख़ुद को रुला लें

ख़ुद को ख़ुद की ग़लतियों पर डाँट लें हम
बस हरापन और सूखा छाँट लें हम
अपनी बाँहों में सिमट आने दें ख़ुद को
एक दूजे को बराबर बाँट लें हम

अनछुए सपनों की फिर गृहस्थी बसा लें
मुस्कुरा लें आज या ख़ुद को रुला लें

डर बहुत पक्का है घर कच्चा अगर है
नींद की फसलों पे आँधी का कहर है
पार पाना पार जाने से है मुमकिन
अन्यथा मुश्किल भरा सारा सफ़र है

पर्वती बेचैनियों को हम ढहा लें
मुस्कुरा लें आज या ख़ुद को रुला लें