Last modified on 26 अगस्त 2020, at 22:02

प्रगतिशील कवियों की नई लिस्ट निकली है / त्रिलोचन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 26 अगस्त 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रगतिशील कवियों की नई लिस्ट निकली है
उस में कहीं त्रिलोचन का तो नाम नहीं था
आँखें फाड़-फाड़ कर देखा,
दोष नहीं था पर आँखों का।
सब कहते हैं कि प्रेस छली है,
शुद्धिपत्र देखा,
उसमें नामों की माला छोटी न थी
यहाँ भी देखा, कहीं त्रिलोचन नहीं।
तुम्हारा सुन सुन कर सपक्ष आलोचन
कान पक गये थे,
मैं ऐसा बैठाठाला नहीं,
तुम्हारी बकझक सुना करूँ
पहले से देख रहा हूँ, किसी जगह उल्लेख नहीं है,
तुम्हीं एक हो, क्या अन्यत्र विवेक नहीं है
तुम सागर लांघोगे? – डरते हो चहले से
बड़े बड़े जो बात कहेंगे, सुनी जायगी
व्याख्याओं में उनकी व्याख्या चुनी जायगी।