भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बस : कुछ कविताएँ-1 / रघुवंश मणि
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:53, 24 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रघुवंश मणि }} बिगड़ गई है बस खड़ी है किनारे ठुक-...)
बिगड़ गई है बस
खड़ी है किनारे
ठुक-ठुक
लगाए है डाईवर
गाड़ी के नीचे
उत्सुकतावश झुके हैं
कुछ लोग
चाय की दुकान की
तलाश में
दस-पाँच
करीब की सवारियाँ सड़क पर
दो-चार
रोकती हैं आते
जाते वाहन
बाक़ी कुछ
अंदर झल रहे हैं
उबाऊ अख़बार
बता गया है परिचालक
टिकट का पैसा
वापस नहीं होगा