भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुत्ते और गीदड़ / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:47, 4 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़े अदब से दो कुत्तों को
एक परोसी रोटी।
दोनों झपटे एक साथ ही,
रोटी, बोटी-बोटी।

तभी तीसरे कुत्ते ने भी,
अपना मुंह दे मारा।
चौथे ने आकर तीनों को
जमकर के फटकारा।

ऊपर देखो मालिक के है,
हाथों में रसगुल्ले।
बड़े-बड़े गीदड़ हैं संग में,
जिनकी बल्ले-बल्ले।

कुत्तों में गीदड़ में अब तो,
अंतर समझो भाई
कुत्ते खाते सूखी रोटी,
गीदड़ दूध मलाई।