भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ मैं तेरे मंदिर का दिया / इंदिरा शर्मा
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:55, 5 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदिरा शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
माँ मैं तेरे मंदिर का दिया
तेरे ही चरणों में जिया |
जलता रहता झिलमिल – झिलमिल
मन मंदिर में अर्जित – पूजित
नित सांध्य तुझे अर्पित किया
तेरे ही चरणों में जिया |
नव दिन तेरे हैं रूप नवल
तू दिव्य रूप शिव , कल्याणी
अमृत घट भरे वरदान सदा
माँ मैं तेरे मंदिर का दिया
तेरे ही चरणों में जिया |
जग में तेरी महिमा अनंत
सबका जीवन जग में सुखमय
दुष्टों का तूने उद्धार किया
माँ मैं तेरे मंदिर का दिया
तेरे ही चरणों में जिया |
तेरे चरणों में शीश रहे
मन भक्ति में तल्लीन रहे
मन में सेवा का भाव सदा
माँ मैं तेरे चरणों का दिया
तेरे ही चरणों में जिया |