भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चट्टानें / भगवत रावत

Kavita Kosh से
Lina jain (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 17:48, 27 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भगवत रावत |संग्रह= }} चारों ओर फैली हुईं स्थिर और ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चारों ओर फैली हुईं

स्थिर और कठोर चट्टानों की दुनिया के बीच

एक आदमी

झाड़ियों के सूखे डंठल बटोर कर

आग जलाता है।


चट्टानों के चेहरे तमतमा जाते हैं

आदमी उन सबसे बेख़बर

टटोलता हुआ अपने आपको

उठता है और उनमें किसी एक पर बैठकर

अपनी दुनिया के लिए

आटा गूँधता है।


आग तेज़ होती है

चट्टानें पहली बार अपने सामने

कुछ बनता हुआ देखती हैं ।


अंत में आदमी

उठकर चल देता है अचानक

उसी तरह बेख़बर

चट्टानें पहली बार अपने बीच से

कुछ गुजरता हुआ

महसूस करती हैं।