भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमसे खुश हो जाओ जी / शकुंतला कालरा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 7 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शकुंतला कालरा |अनुवादक= |संग्रह=क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह-सुबह मुस्काने वाले,
सूरज काका आओ जी।
हम सब गरमी से घबराएँ,
इसको दूर हटाओ जी।

क्यों होते हो गुस्सा हमसे,
आकर ज़रा बताओ जी।
गुस्सा अपना दूर भगाओ,
खीरा-ककड़ी खाओ जी।

आओ पास हमारे आओ,
कुल्फी तुम्हें खिलाएँगे।
मीठी-मीठी बात करेंगे,
शरबत-जूस पिलाएँगे।

इतनी गरमी ठीक नहीं है,
शांत-शांत हो जाओ जी।
मटके वाला पानी पीकर,
कूलर में सो जाओ जी।

पी लो ठंडा कोका कोला,
आइसक्रीम भी खाओ जी,
ठंडी लैमन, लस्सी पीकर,
हमसे खुश हो जाओ जी।