भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्र भर तो तिरी ख़िदमात ने रोने न दिया / उदय कामत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 7 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय कामत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्र भर तो तिरी ख़िदमात ने रोने न दिया
मौत में तल्ख़ी-ए-हालात ने रोने न दिया

हिज्र के वक़्त गले मिलके बहुत रोना था
उस घडी भर की मुलाक़ात ने रोने न दिया

राह में इश्क़ ने मुश्किल से मसाइल जो रखे
चुभते, नोकीले सवालात ने रोने न दिया

गीली मिट्टी की हमें याद सताने थी लगी
आई बरसात तो बरसात ने रोने न दिया

अब ना रोता है कोई संग किसी के भी यहाँ
इस सदाक़त से भरी बात ने रोने न दिया

जब हरम तक गया पाने को सुकूँ ऐ 'मयकश'
बे-असर, हाए, मुनाजात ने रोने न दिया