भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो / भजन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 14 सितम्बर 2020 का अवतरण
यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
पायो जी मैने राम रतन धन पायो
वस्तु अमोलिक दी मेरे सत्गुरु
किरपा कर अपनायो - पायो जी मैने
जनम जनम की पुंजी पायी
जग मे साखोवायो - पायो जी मैने
खर्चे ने खूटे चोर न लूटे
दिन दिन बढत सवायो -पायो जी मैने
सत कि नाव केवाटिया सत्गुरु
भवसागर तर्वायो - पायो जी मैने
मीरा के प्रभु गिरधर नागर
हर्ष हर्ष जस गायो - पायो जी मैने