भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यारा खरगोश / सुरेश विमल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 14 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश विमल |अनुवादक= |संग्रह=काना...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
श्वेत बर्फ के गोले जैसा
लगता है नन्हा खरगोश
बूढ़ी नानी की गठरी-सा
लगता है नन्हा खरगोश
पर्वत पर बैठी बदली-सा
लगता है नन्हा खरगोश
दूर क्षितिज पर उगे चांद-सा
लगता है नन्हा खरगोश
रुई से भी अधिक मुलायम
लगता है नन्हा खरगोश
छोटे बड़े सभी को प्यारा
लगता है नन्हा खरगोश।