भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नन्हे तारे / सुरेश विमल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 14 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश विमल |अनुवादक= |संग्रह=काना...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खिल खिल-खिल खिल हंसते तारे
दूर गगन में बसते तारे
रोज लगाते झांकी अपनी
दर्शन के हैं सस्ते तारे।
एक, चार, दस, सौ, हज़ार
यूँ अनगिनती खिल जाते तारे
रात रात भर गिनो जतन से
पर ना गिनाई आते तारे।
कभी बल्ब से चमकें चम-चम
कभी दीयों से टिमके तारे
कभी जुगनूओं से अंबर की
बालकनी से झांके तारे
आंख मिचोली खेला करते
प्यारे प्यारे नन्हे तारे
मेला ख़ूब जमाते रहते
आसमान में सुंदर तारे।