भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्विट्जरलैण्ड के पहाड़ / नाज़िम हिक़मत / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 18 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |अनुवादक=अनिल जनवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वो पहाड़ हैं, पहाड़ !
हमारे पहाड़ों से मिलते-जुलते
चाकू-सी गर्दन है उनकी
और बर्फ़ है टुकड़े-टुकड़े
वो पहाड़ हैं, पहाड़ !
हमारे पहाड़ों से मिलते-जुलते
और लोग
लोग भी वैसे ही हैं
वैसे ही हाथों वाले
पैरों वाले ... आँखों वाले ... भौहों वाले
साइकिल है उनके साथ ...
और हमारे बिन साइकिल हैं
पर जुएँ हैं उनके पास
1958
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय