भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी आँखों में / रोहित रूसिया
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी आँखों में
नमी है
चमकने दो इन्हें
चलो छाड़ो
न छीनो
भोलापन
ज़रा मासूमियत
ज़रा बचपन
पंछी जो
आज उड़े हैं
चहकने दो इन्हें
वक़्त के
साथ-साथ
चलता है
दिन जो
निकला है
वो तो ढलता है
फूल जो
आज खिले हैं
महकने दो इन्हें
याद के
पाहुने
मचलते हैं
अश्क बन
आँख से
पिघलते हैं
मौन जो
राख में शोले
दहकने दो इन्हें