भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी यादों में / रोहित रूसिया
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी यादों में
भर गया सूरज
रोशनी, रोशनी हुयी
फिर से
चाँदनी, चाँदनी हुयी
फिर से
मन की दहलीज़ पर उजाले का
कोई एक नूर
धर गया सूरज
अब भी चूल्हों में
राख है बाकी
बंद मुट्ठी की
साख है बाक़ी
लिख के पैगाम
ऐसे कितने ही
दिन के पन्नो पे
घर गया सूरज
मेरी यादों में
भर गया सूरज