भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग्लोबल / सारिका उबाले / सुनीता डागा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:26, 27 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सारिका उबाले |अनुवादक=सुनीता डाग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तपती धूप में
जलता हुआ पलाश
करता है इशारे
अपने पास जलकर बुझी हुई
मेरे सपनों की राख
बचाए रखने के लिए शायद ।
कहते हैं कि
राख से निकलता है
फ़ीनिक्स
पर
सभी चिड़ियों-परिन्दों का
कौर पचाया है
इन गगनचुम्बी टॉवर्स की
पाशविक तरंगों ने
राजहंस के उगले
रत्नहार की तरह
थोड़े ही होता है
सभी का नसीब ?
चार पैर और
पँख हैं ऐसे सभी
धीरे-धीरे
समेट रहा है आकाश
अपने भीतर
और यह दरारें पड़ी
ज़मीन भी है तैयारी में
बचा हुआ सब
अपने में समा लेने को ।
मूल मराठी से अनुवाद : सुनीता डागा