भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोने के पंख वाली चिड़िया / कुमार कृष्ण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:45, 28 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=उम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लोक-राग, लोक-आग की रानी
कब कैसे चली आई
महाराजा पटियाला के शहर में
मैं नहीं जानता
जानता हूँ बस इतना
उसके पास हैं लोक-वेदना के बेशुमार बीज़
जिसे चाहती है वह बोना
इस छोटी होती धरती पर
वह जानती है बनाना
आक्रोश की
पीड़ा की
उल्लास की
उन्माद की
तरह-तरह की तस्वीरें लोक-रंगों से
उसके पास है
दादी के-नानी के पंचतन्त्र की
बड़ी-सी पोटली
जिसे खोलती है वह कभी-कभार
अपने पुश्तैनी हुनर के साथ
वह है
सोने के पंख वाली चिड़िया
उसे आता है उड़ना सात समन्दर पार
वह जानती है छुपाना अपनी चोंच में
धरती की मिठास।