भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ा-उड़ा मेरा गुब्बारा / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 6 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उड़ा-उड़ा मेरा गुब्बारा,
छोटा सा यह यान हमारा।
तारों की झिलमिल दुनिया में
लो पहुँचा मेरा गुब्बारा।
बैठ कभी मैं इस पर भाई
छूँ ही लूँगा आसमान को,
कैसे अपने चंदा मामा
बतलाऊँगा सब जहान को।
कैसे नन्हे नटखट तारे
गुस्से वाले सूरज दादा,
दुनिया को बतलाऊँगा में
वादा है जी पक्का वादा।
उड़ा-उड़ा मेरा गुब्बारा,
खेल सधा है इस पर सारा।