भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी पेंसिल / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 6 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नई पेंसिल मिल जाए तो
चित्र बनाऊँगा मैं अच्छा,
उसमें झटपट आ जाएगा
बस्ता टाँगे चंचल आया
उसमें कमरा, उसमें खिड़की
उसमें बारिश झमझम होगी
सोने जैसी परी सजीली
नाच-नाचती छम-छम होगी।
नई पेंसिल मिल जाए तो
चित्र बनेगा ताजा-ताजा,
नई पेंसिल मिल जाए तो
मैं हो जाऊँ मन का राजा।