भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झिलमिल-झिलमिल तारे / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:55, 7 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झिलमिल तारे, झिलमिल तारे
आएँ धरती पर ये सारे!
तो मैं इनको दावत दूँगा,
ऑटोग्राफ मगर फिर लूँगा।
पूछूँगा, क्यों हँसते झिलमिल?
राह दिखाते सबको हिलमिल!
लगता है जैसे गुब्बारे,
टँके हुए हैं नभ में सारे।
झिलमिल तारे, झिलमिल तारे,
आएँ धरती पर ये सारे।