भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नारद का पछतावा / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 14 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश सलिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नारद के भ्रम ने आहत किया था लय और नाद को ।
क्षत-विक्षत हालत में
देखा था उन्हें पथ के दोनों ओर
खून और मांस के कीचड़ में छटपटाते
अन्तिम सांसें लेते
और बहुत पछताए थे नारद
अपनी भूल-ग़लती पर
(पछतावा भूल-ग़लती के अहसास पर ही होता है)
नारद मात्र वादक थे, गायक थे
शब्द सम्पदा उन्हें मिली थी श्रुति परम्परा से,
कवि यदि होते, तो
भ्रम के शिकार नहीं
घमण्ड से भरे होते
कोई परवाह नहीं होती उन्हें
लय और नाद की जघन्य हत्या की ...