भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नौकर और बच्चे:दो / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:07, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=संसार की धूप / प्र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर्दी में उसे
लगती थी सर्दी
गर्मी में गर्मी

सबके बराबर
लगती थी भूख

वह
बच्चों की किताबों को
हसरत से देखता था

हसरत से देखता था
बच्चों के कपड़े
बच्चों का खाना
बच्चों के खिलौने

रह-रह कर उसे
याद आती थी माँ
मचलता था वह
घर याद आने पर

कहाँ था वह नौकर
नौकरी के क़ाबिल
कहाँ था?